Advertisment

Moradabad: कांठ में मारपीट और लाठी-डंडे से हमले का मामला: एक और आरोपी गिरफ्तार

Moradabad: मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर में हुई मारपीट और लाठी-डंडे से हमले के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

गिरफ्तार आरोपी Photograph: (muradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर में हुई मारपीट और लाठी-डंडे से हमले के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बॉबी है, जो हमले के मुख्य आरोपी सूरज सिंह का बेटा है।

नौ सितंबर को जिले सिंह और सूरज सिंह के बीच कहासुनी हुई थी

नौ सितंबर को जिले सिंह और सूरज सिंह के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद दस सितंबर को सूरज सिंह और उसके बेटे हाथों में लाठी-डंडे, सरिया और धारदार हथियार लेकर जिले सिंह के घर में घुस आए और जमकर मारपीट की। इस हमले में जिले सिंह और उनका बेटा विवेक कुमार गंभीर घायल हो गए थे।

पुलिस ने सूरज सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सूरज सिंह को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। सोमवार को बॉबी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सरिया और डंडा बरामद किया है।हमले में घायल जिले सिंह का अभी मेरठ में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Advertisment
Advertisment