/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/scam-2025-11-06-13-03-17.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाले सीमेंट कारोबारी विजयपाल सिंह ने अपने पूर्व कर्मचारी दीपक कुमार समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज कराया है। विजयपाल सिंह का आरोप है कि दीपक ने फर्जी रसीद बनाकर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
जांच में 40 लाख रुपये की गबन पकड़ी गई
विजयपाल सिंह का आस्था सीमेंट ट्रेडर्स नाम से सीमेंट कारोबार है। उन्होंने दीपक कुमार को कैश कलेक्शन का कार्य सौंपा था। विजयपाल सिंह का आरोप है कि दीपक सब-डीलरों से भुगतान वसूल करता रहा और उनकी फर्म आस्था सीमेंट ट्रेडर्स के खातों में पूरी रकम जमा नहीं करता था। करीब छह माह पहले खातों की जांच की तो पता चला कि दीपक ने फर्जी रसीद बुक जारी करा ली और सब डीलरों से अधिक रकम वसूली और बिलों में कम रकम दर्शाई गई। जांच में 40 लाख रुपये की गबन पकड़ी गई।
रकम की मांग तो तीनों आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी
विजयपाल सिंह के मुताबिक दीपक ने 21 अक्तूबर 2024 को एक चेक और शपथपत्र देकर तीन माह में 12 लाख रुपये वापस करने का दावा किया था। लेकिन रकम नहीं लौटाई। 15 जून को जब कारोबारी ने अपनी रकम की मांग तो तीनों आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दीपक, पूजा और नितिन भटनागर पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी l
यह भी पढ़ें: हिंदू कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट, पुलिस ने संभाली स्थिति
यह भी पढ़ें: दौलारी में गोकशी की घटना से मचा हड़कंप; पुलिस ने जाँच शुरू की
यह भी पढ़ें: जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड अंकित कुमार, एसआईटी को सौंपी गई क्राइम कुंडली
यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us