/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/rtwtw-2025-09-27-16-59-49.jpg)
जिला अस्पताल में लगी लोगों की भीड़ Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l बदलता मौसम लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है। सितंबर माह का आखिर चल रहा है। ऐसे में बदलते मौसम में नौजवानों के साथ ही बच्चों और बूढ़ों को कई तरह की बीमारियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इन दिनों मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल हो या सरकारी, मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इसमें सबसे अधिक मरीज़ वायरल बुखार, डायरिया, टाइफाइड, मलेरिया और डेंगू से पीड़ित हैं। इसके अलावा डेंगू बुखार के मरीजों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
जिला अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को तकरीबन दो हज़ार मरीजों की जांच की गई
मुरादाबाद जिला अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ है। जिला अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को तकरीबन दो हज़ार मरीजों की जांच की गई। जिनमें से अधिकांश बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द और डेंगू बुखार की शिकायत के साथ पहुंचे। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मौसम में बदलाव और जगह-जगह जमा गंदे पानी के कारण डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़े हैं।
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के सिंह ने बताया कि “इन दिनों डेंगू और मलेरिया से पीड़ित बच्चे भारी संख्या में आ रहे हैं। इसके अलावा नजला-जुकाम और डायरिया शिकायत वाले बच्चों की संख्या भी बढ़ी है। उन्होंने सलाह दी है कि, घर और उसके आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाएं। बचाव और सावधानी से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप