/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/kkkk-2025-09-14-14-04-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता रविवार को हार्टफुलनेस केंद्र मुरादाबाद में ब्राइटर माइंड्स कार्यशाला का प्रमाण पत्र और प्रैक्टिस किट वितरण समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। बच्चों ने लाइव डेमो देकर अपनी विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे देख उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने तालियों से सराहा।
बच्चों ने लाइव डेमो देकर अपनी विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन किया,
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/kkkk-2025-09-14-14-04-53.jpg)
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर अंशु श्रीवास्तव ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था ध्यान और रिलेक्सेशन के जरिए जीवन को संतुलित बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। ब्राइटर माइंड्स इसी प्रयास का हिस्सा है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। वर्ष 2024 के पहले सत्र में 18 और 2025 के दूसरे सत्र में 26 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न विद्यालयों में अपनी क्षमताओं का परिचय दिया।
यह जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी है।
ज़ोनल कोऑर्डिनेटर एवं टीएमयू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार सिंह ने कहा कि ब्राइटर माइंड्स का अभ्यास बच्चों की एकाग्रता, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है और यह जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी है।
इस अवसर पर अभिभावकों को हार्टफुलनेस रिलेक्सेशन व ध्यान कराया गया।
इस अवसर पर आश्रम प्रबंधक रोहित जैन, डॉ. साधना सिंह, रीमा अग्रवाल, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, अमित सक्सेना व नैपाल सिंह पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अभिभावकों को हार्टफुलनेस रिलेक्सेशन व ध्यान कराया गया।
अंशु श्रीवास्तव प्रबंधक आदर्श श्रीवास्तव सभी का आभार व्यक्त किया
समापन पर कोऑर्डिनेटर अंशु श्रीवास्तव और प्रबंधक आदर्श श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की सफलता में बेबी राज, अंशु बिश्नोई, मीनाक्षी, वसुंधरा, रश्मि नारंग, गजेंद्र, मनोज शर्मा सहित कई स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l