/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/g-2025-08-21-08-09-12.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेश के अनुसार मुरादाबाद में निष्प्रोज्य और जीर्ण-शीर्ण वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी आयोजित की जाएगी। इस नीलामी के लिए अपर जिलाधिकारी (नगर), मुख्य कोषाधिकारी और सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) की कमेटी गठित की गई है।
सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में नीलामी पूरी होगी
नगर भूमि सीमारोपण ने बताया कि नीलामी 28 अगस्त 2025, अपरान्ह 4 बजे अपर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित होगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को आईडी लेकर समय से पहले कार्यालय पहुंचना होगा और 5,000 रुपये जमानत राशि जमा करनी होगी।
इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में सामग्री का निरीक्षण कर सकते हैं। सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में नीलामी पूरी की जाएगी।
नीलामी की राशि उसी
दिन जमा करनी होगी, नहीं तो जमानत राशि जब्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही कुल राशि पर 5% जीएसटी और 2% स्टाम्प शुल्क अलग से देना होगा। नगर प्रशासन ने लोगों से नीलामी में भाग लेने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर
यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत
यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या