Advertisment

Moradabad: बारिश में बह गए दावे: मुरादाबाद में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Moradabad: लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम और आवास विकास परिषद के नाला सफाई के दावों की पूरी तरह से पोल खोल दी है। सोमवार को शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। खासकर पॉश कॉलोनियों में घरों और सड़कों पर पानी भर गया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

लगातार बारिश होने के बाद जलभराव Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातालगातार हो रही बारिश ने नगर निगम और आवास विकास परिषद के नाला सफाई के दावों की पूरी तरह से पोल खोल दी है। सोमवार को शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। खासकर पॉश कॉलोनियों में घरों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रामगंगा और गागन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा

लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ले इस जलभराव से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। नालों की समय पर सफाई न होने से पानी सड़कों से निकलकर घरों तक पहुंच गया। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम सिर्फ कागजों में सफाई दिखाता है, जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। इधर, रामगंगा और गागन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कटघर और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत या बचाव व्यवस्था नजर नहीं आ रही है।

लोगों की मांग

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल जल निकासी और बचाव कार्य तेज करने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। वही शहर में जलभराव को लेकर नगर निगम और आवास विकास के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। शिकायत के बावजूद न कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और न ही जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें: रहमत नगर में खुदाई बना जानलेवा जाल, स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिरा

Advertisment

यह भी पढ़ें:छेड़खानी के आरोपी आदिल को एनकाउंटर में लगी गोली, बोला- माफ कर दो, दोबारा गलती नहीं करूंगा

यह भी पढ़ें:शिलान्यास को हुए दो साल, 12 में से सिर्फ एक स्टेशन ही बना "अमृत भारत"

यह भी पढ़ें:हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त लाइनमैन की मौत, क्रेन का हुक टूटने से लटका था 25 फीट ऊंचाई पर

Advertisment
Advertisment