Advertisment

Moradabad: रविवार को भी चला स्वच्छता अभियान, नगर आयुक्त खुद उतरे मैदान में

Moradabad: स्वच्छता को लेकर नगर निगम का विशेष अभियान रविवार को भी जारी रहा। अवकाश होने के बावजूद नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल स्वयं फील्ड में उतरे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  स्वच्छता को लेकर नगर निगम का विशेष अभियान रविवार को भी जारी रहा। अवकाश होने के बावजूद नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल स्वयं फील्ड में उतरे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अभियान के तहत नालियों की सफाई, चूना डालने और सुबह-शाम फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए।

सफाई व्यवस्था को लेकर मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई 

नगर निगम की टीम ने विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई कर चूना डाला और कई स्थानों पर रंगोली सजाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को देखते हुए फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव में कोई कोताही न हो। नगर आयुक्त ने कहा कि नागरिकों की सहभागिता से ही शहर को स्वच्छ और रोगमुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

अधिकारियों की मानें तो यह विशेष अभियान आगामी सप्ताह भर तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात, शिक्षिका बनी शिकार बदमाशों ने साईं मंदिर रोड पर दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें:RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा

यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में चला प्रशासन का बुलडोज़र, ग्राम समाज की जमीन से हटाया अतिक्रमण

Advertisment
Advertisment