/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/0ROkPX3A6yngagdpfT6u.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुरादाबाद जनपद के पांच होनहार विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे।
जिले के प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे
इन विद्यार्थियों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि, एक टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) देवेंद्र पांडेय ने प्रदेश में टॉप करने वाले पांच मेधावियों के नाम भेजे हैं। डीआईओएस देवेंद्र पांडेय ने बताया कि जिला स्तर पर भी टॉप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिले में पंचायत भवन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इन विद्यार्थियों को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
ये हैं जिले के पांच टॉपर्स
लखनऊ में होने वाले समारोह में शामिल होने वालों में सीबीएसई बोर्ड की नव्या अरोड़ा (शिरडी साईं पब्लिक स्कूल, कांठ रोड) शामिल हैं। यूपी बोर्ड से चयनित छात्र-छात्राओं में ऋतु गर्ग और ईरम फातिमा (डॉ. देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बिलारी), मयंक सिंह (चित्रगुप्त इंटर कॉलेज), तथा चाहत (एमएल अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिलारी)
शिक्षा निदेशालय द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग से सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के टॉपर्स की सूची मांगी गई थी। जिले से भेजे गए नामों की पुष्टि के बाद राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी की जा रही है। सरकार की इस पहल को छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन और शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज