Advertisment

Moradabad: नाले पर कब्जे की कोशिश से कोठीवाल नगर–असालतपुरा में हंगामा

Moradabad: कोठीवाल नगर और असालतपुरा के बीच बह रहे नाले को पाटने की कोशिश पर बुधवार को इलाके में तनाव फैल गया। इस नाले को पाटने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और आक्रोश जताया।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता   कोठीवाल नगर और असालतपुरा के बीच बह रहे नाले को पाटने की कोशिश पर बुधवार को इलाके में तनाव फैल गया। इस नाले को पाटने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और आक्रोश जताया। यह नाला दोनों मोहल्लों के बीच प्राकृतिक सीमा का काम करता है।

फर्म की सुविधा के लिए नाला पाटने की कोशिश की जा रही 

वाईवीएन
Photograph: (moradabad)

बताया जाता है कि नाले के दूसरी ओर असालतपुरा की तरफ हेमकुंड फर्म स्थित है जो एक सरदार की बताई जाती है। फर्म का मुख्य द्वार असालतपुरा की ओर खुलता है, जबकि इसकी जमीन नाले से सटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फर्म की सुविधा के लिए नाला पाटने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि सपा सरकार के दौरान भी नाले को पाटने का विवाद उठ चुका है। उस समय भी इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। चूंकि कोठीवाल नगर और असालतपुरा में मिली-जुली आबादी रहती है, इसलिए यहां पर पहले भी कई बार तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।

लोगों की शिकायत है कि अगर नाले को पाटा गया तो विवाद और बढ़ेगा। फिलहाल मामला तूल पकड़ता देख प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत

यह भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले कुंदरकी विधायक, बोले- फसल खराब होने पर सभी को मिलेगा मुआवजा

Advertisment

यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या

Advertisment
Advertisment