/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/dfhth-2025-10-05-13-37-10.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 5 से 31 अक्टूबर तक चलेगा। डॉ. सिंह ने फीता काटकर और शपथ ग्रहण कराकर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद, उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली और अभियान के उद्देश्य
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/dgfg2-2025-10-05-13-37-39.jpg)
रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शुरू होकर पीली-कोठी होते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय पर समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य लोगों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना है, जिससे वेक्टर जनित रोगों को नियंत्रित किया जा सके।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्देश्य संचारी रोगों से बचाव के लिए जनसहभागिता बढ़ाना है। अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे और लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो जाता l
कार्यक्रम में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार बेलवाल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव और यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ की टीम भी मौजूद थी। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा