Advertisment

Moradabad: किसानो की समस्याओं पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, धरना देकर जमकर किया प्रदर्शन

Moradabad: कांग्रेस सरकार ने किसानों की यूरिया और पानी की दिक्कतों पर प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और किसानों को पानी नहीं मिल रहा

author-image
YBN Editor MBD
protest edit

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  कांग्रेस सरकार ने किसानों की यूरिया और पानी की दिक्कतों पर प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और किसानों को पानी नहीं मिल रहा

प्रदेश भर में किसानों की यूरिया, पानी की दिक्कतों पर कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसीं। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट से लेकर तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि हर जगह यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है। यहीं नहीं खरीफ की फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा। अंधाधुंध बिजली कटौती से पानी की आपूर्ति का सकट खड़ा हो गया। प्रदेश कांग्रेस के आह्ववान पर मंगलवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटियों ने किसानों की परेशानियों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष हाजी जुनैद कुरेशी के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और डीएम कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। 

किसान ही पूरिया व बिजली पानी के लिए तरस रहे है।

 मांग की कि किसान देश का अन्नदाता है। उसकी परेशानियों पर सरकार तत्काल सुनवाई करें। शहर अध्यक्ष ने कहा कि किसान के सामने यूरिया क किल्लत है। लंबी लाइन में लगने पर यूरिया नहीं मिल रहा। मांग है कि जरुरत के हिसाब से यूरिया मिलना चाहिए। इस मौके पर शहर अध्यक्ष के अलावा पूर्व अध्यक्ष असद मौलाई, अनुभव मेहरोत्रा, आनंद मोहन गुप्ता, नजाकत ठेकेदार, मुशाहिद चौधरी आदि रहे। जबकि जिला कांग्रेस कमेटी ने कांठ रोड पर सदर तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर के नेतृत्व में जिले भर से तमाम कांग्रेसी तहसील कार्यावल पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में खरीफ की फसल बोई जा रही है। पर अंधाधुंध बिजली कटौती से बिजली संकट गहराया हुआ है। किसानों को फसल के लिए पानी नहीं मिल पा रहा। वही पूरिया की खाद की किल्लत बनी हुई है। प्रदर्शनकारी काग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा कि किसान देश का अन्दाता है। पर किसान ही पूरिया व बिजली पानी के लिए तरस रहे है। जिलाध्यक्ष के अलावा अमीरुल हसन जाफरी, प्रवक्ता सुधीर पाठक, मो अब्यास, विजयराज सैनी, अजय गोपाल रस्तोगी, शकील सैफी, मुजम्मिल, इकराम अली, पार्षद कमर सलीम, मोअज्जम, भयकर सिंह बौद्ध अशरफ अली पूनम कश्यप, अगवानपुर से असलम मूढ़ापांडे से नरेन्द्र सिंह चौहान व फुरकान लंबरदार नीटू लोधी भोजपुर से अतीक अहमद, महबूब अली एडवोकेट आदि रहे। बाद में कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

यह भी पढ़ें: बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में

Advertisment

यह भी पढ़ें:  झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:  पुलिस टीम पर हमले के दो दोषियों को सजा छह साल पुराने मामले में इमरान उर्फ छोटे और सलीम को सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Advertisment

Advertisment
Advertisment