Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में जमीन कब्जे की साजिश बेनकाब, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Moradabad: हरथला क्षेत्र में एक बिल्डर की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा करने की साजिश रचने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

सिविल लाइंस थाना Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  हरथला क्षेत्र में एक बिल्डर की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा करने की साजिश रचने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर चारदीवारी तोड़ने, धमकी देने और मारपीट की कोशिश करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

फर्जी दस्तावेज से कब्जे की साजिश

बिल्डर सौरभ जैन ने कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी फर्म की हरथला में स्थित 349.32 वर्ग मीटर जमीन पर सिविल कोर्ट की डिक्री के तहत वैध कब्जा है। इसके बावजूद जोगिंदर सिंह, मरगूव हुसैन, सैयद मोहम्मद अजमल, सैयद खुसरो परवेज, जफर हुसैन और रईस अहमद नामक व्यक्तियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। पीड़ित के अनुसार, आरोपी 12 मार्च और 9 जून को जबरन जमीन पर पहुंचे और चारदीवारी तोड़नी शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया गया तो गाली-गलौज और हाथापाई की कोशिश की गई। आरोप है कि आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी।

इस संबंध में सौरभ जैन ने पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 173(4) बीएनएसएस के तहत थाना सिविल लाइंस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस अब सभी तथ्यों की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:ट्रैक्टर से घसीटे गए गोवंशीय पशुओं के शव, वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश

Advertisment

यह भी पढ़ें:विधायक के भाई की शराब दुकान पर हमला, सेल्समैनों को पीटकर फरार हुए बदमाश

यह भी पढ़ें:पेयजल लाइन में लीकेज से लोगो को हुई परेशानी, नगर आयुक्त ने मरम्मत के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें:डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया पौधरोपण

Advertisment
Advertisment
Advertisment