/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/t789-2025-08-20-17-20-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कृषि उत्पादन मंडी समिति को 5.45 करोड़ रुपये की राशि मिलते ही मंडी में 38 नई दुकानों का निर्माण करने का काम शुरू होने जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इससे मंडी की स्थिति में सुधार आएगा और किसानों व व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
38 नई दुकानों से मंडी की समस्याओं का समाधान नहीं होगा
हालांकि, मंडी के व्यापारियों और किसानों का कहना है कि यह राशि और नई दुकानों की संख्या पर्याप्त नहीं है। मंडी में कुल 258 दुकानें हैं, जो लगभग 40 साल पुरानी और जर्जर हालत में हैं। बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण व्यापारियों और किसानों को रोजमर्रा के काम में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि केवल 38 नई दुकानों से मंडी की समस्याओं का समाधान नहीं होगा और सभी पुराने ढांचे और सुविधाओं के सुधार पर ध्यान दिया जाना चाहिए।अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और इसे निर्धारित समय में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर
यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत
यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या