/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/ikikooo-2025-08-14-10-46-49.jpg)
हिन्दू कॉलेज Photograph: (moradabad)
मु रादाबाद वाईवीएन संवाददाता हिन्दू कॉलेज परिसर में बुधवार को उस समय माहौल गरम हो गया जब कुछ छात्रों ने कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर पर पिटाई करने का आरोप लगाया। आरोप लगते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
एबीवीपी के कार्यकर्ता और छात्र बड़ी संख्या में कॉलेज गेट पर एकत्र हो गए
एबीवीपी पदाधिकारियों का कहना है कि कॉलेज के एक छात्र को मामूली विवाद के दौरान चीफ प्रॉक्टर ने कार्यालय में बुलाकर मारपीट की, जिससे छात्र घायल हो गया। सूचना पाकर एबीवीपी के कार्यकर्ता और छात्र बड़ी संख्या में कॉलेज गेट पर एकत्र हो गए और प्रॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर थाना कटघर पुलिस भी कॉलेज पहुंची और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाकर शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से लिखित शिकायत देने को कहा, ताकि मामले की जांच की जा सके।
वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का दावा है कि छात्रों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से सही नहीं हैं, लेकिन मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ता चेतावनी देकर वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि यदि 48 घंटे में दोषी प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)