/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/fregregegreg-2025-09-19-15-17-52.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में एमडीए द्वारा बसाई गई कांशीराम आवासीय कॉलोनी कांठ रोड मऊ में रेलवे द्वारा मुख्य रास्ता बंद करने की तैयारी की जा रही है। इस रास्ते से एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और स्कूली बच्चों की आवाजाही होती है। रास्ता बंद होने से 123 परिवार परेशान हैं।
कमिश्नर के पास पहुंचा तो समस्या का समाधान मिलने तक काम रोक दिया गया
रेलवे प्रशासन ने क्षेत्र में लाल निशान लगाकर बताया कि यह रेल की जमीन है और रास्ता बंद किया जाएगा। बृहस्पतिवार को जेसीबी ने खुदाई भी शुरू कर दी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि 2008-09 में एमडीए ने यह कॉलोनी बसाई थी ईडब्ल्यूएस की श्रेणी में लोगों ने यहां मकान खरीदे। जिस रास्ते को रेलवे बंद करने जा रहा है, वहीं से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी अंदर आती है। बच्चे स्कूल जाते हैं और इसी रास्ते से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक लोग जाते हैं। रास्ता बंद होने से क्षेत्र के लोगों के पास कोई और विकल्प नहीं बचेगा। स्थानीय निवासी कुशल मुद्गल, प्रेम शंकर मिश्रा, सुनीता सिंह, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, नरदेव सिंह, अफराज मिर्जा, परवेज आलम आदि ने कहा कि पिछले वर्ष भी रेलवे ने रास्ता बंद करने के लिए कार्य किया था लेकिन मामला कमिश्नर के पास पहुंचा तो समस्या का समाधान मिलने तक काम रोक दिया गया। स्थानीय निवासी कुशल मुद्गल, प्रेम शंकर मिश्रा, सुनीता सिंह आदि ने कमिश्नर से मिलकर अपनी बात रखी है। भाजपा नेता राजू कालरा ने एमडीए के एक्सईएन से बात की और आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को बोर्ड की बैठक में उठाएंगे।
एक्सईएन का कहना है कि सात प्लॉट खाली पड़े हैं जिनमें से चार या पांच सरकारी भूमि पर हैं। महज दो लोगों से सहमति लेकर जमीन लेंगे और लोगों के लिए रास्ता बनाएंगे। हालांकि तब तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। राजू कालरा ने आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे को बोर्ड की बैठक में उठाकर जल्दी समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें:टीएमयू में छात्रा की दर्दनाक मौत: परीक्षा देकर निकली थी, फिर तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग
यह भी पढ़ें:ब्लैकमेलिंग के बाद युवती का वीडियो वायरल: अश्लील वीडियो बनाई; ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठते रहे