/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/fth-2025-09-27-08-06-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से एक "किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान" चलाया गया, जिसमें कुल 28 ट्रेनों की गहन जांच की गई। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा और रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करना था।
जांच के दौरान 161 यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले, जबकि 120 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गए
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देश में हुए इस अभियान में रेलवे मजिस्ट्रेट सर्वेश मिश्रा, सीआईटी विजयंत कुमार शर्मा, भावेश शर्मा, सीटीआई अतुल कुमार, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी रविन्द्र वशिष्ठ और प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ अनिल कुमार के साथ 28 टिकट चेकिंग स्टाफ, 5 रेलवे सुरक्षा बल और 4 जीआरपी स्टाफ की टीम ने भाग लिया। जांच के दौरान 161 यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले, जबकि 120 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गए। इसके अलावा रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने के 7 मामले भी दर्ज हुए।
8 बिना टिकट यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक कार्रवाई की गई
रेलवे ने इन मामलों में जुर्माने और किराए के रूप में कुल 1,37,425 रुपये का राजस्व वसूला, जिसमें 1,33,825 रुपये मौके पर वसूले गए और 8 बिना टिकट यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक कार्रवाई की गई, जिससे 3,600 रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और रेलवे की आय सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर अचानक चलाए जाते हैं।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्लेटफार्म पर बिना टिकट न जाएं और ट्रेन में अपने श्रेणी का टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि रेलवे सेवाओं का सुचारू संचालन हो सके और अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा सके। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि, इस सख्त कार्रवाई से रेलवे को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ और यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप