Advertisment

Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने भुगतान के लिए लगाये फर्जी बिल

कोटेशन लिमिट में आने के बावजूद 40 बंडल चटाई की खरीददारी कर ली गई। मगर कोटेशन तक नहीं लिया गया। आम तौर पर कम से कम तीन कोटेशन लिये जाने का प्रावधान है।

author-image
Anupam Singh
इदइद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।  मुरादाबाद जिला उद्यान अधिकारी (डीएचओ) के निलंबन के लिए शासन में पड़ी फाइल से उनके कारनामों की परतें खुलती जा रही हैं, नए पन्ने पर फर्जी बिलों के सहारे उन्होंने भुगतान करने का असफल प्रयास किया। हालांकि जो वरिष्ठ अधिकारियों के पकड़ में आ गया और इन अधिकारियों ने भुगतान को होने से रोक दिया। 

दरअसल जिला उद्यान अधिकारी मुरादाबाद ने राजकीय प्रक्षेत्र बिलारी के लिए चटाई खरीदी, जो मार्केट से अधिक दर पर 1100 प्रति चटाई खरीदी गई। इस तरह से मैसर्स मॉं भगवती ट्रेडर्स गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) के पक्ष में 44 हजार रुपये के बिल भुगतान लिए वरिष्ठ अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया गया। वहीं राजकीय प्रक्षेत्र बिलारी पर टोकरी खरीदने के लिए 4800 रुपये के भुगतान के लिए बिलों को लगाया गया। 

चटाई की गुणवत्ता तक नहीं बताई गई

जिला उद्यान अधिकारी ने जो चटाई खरीदी। उस चटाई की लंबाई, चौड़ाई, वजन, संख्या आदि के बारे में बिल में कहीं उल्लेख तक नहीं किया गया।

नाम एक और पता अलग-अलग

जिला उद्यान अधिकारी की ओर से भुगतान के लिए जो बिल लगाया गया। उन दोनों बिलों में नाम एक ही है। मगर एक में पता संभल तो दूसरे बिल में पता हापुड़ लिखा गया है।

Advertisment

बगैर जीएसटी नंबर के बिल

जो बिल लगाया गया। उस पर जीएसटी नंबर तक उल्लेख नहीं किया गया है, जिस संस्था से सामान की खरीदारी की गई है। वह संस्था विभाग में पंजीकृत है या नहीं। इस तथ्य को भी छिपाया गया। 

कोटेशन तक नहीं प्राप्त किया गया

कोटेशन लिमिट में आने के बावजूद 40 बंडल चटाई की खरीददारी कर ली गई। मगर कोटेशन तक नहीं लिया गया। आम तौर पर कम से कम तीन कोटेशन लिये जाने का प्रावधान है। बहरहाल इतने घोटाले के बाद डीएचओ अपने मिशन में सफल हैं। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चलता रहता है। आरोप लगते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment


 

latest moradabad news in hindi moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news
Advertisment
Advertisment