/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/RvrxXYhJoiiWETyR3vNe.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धा पार्क के पास बने नाले में एक गौवंशीय पशु गिर गया। जिसकी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने नाले से पशु को निकालने का प्रयास किया,2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पशु को नाले से बाहर निकाला जा सका।
मिली जानकारी के मुताबिक दो गौवंशीय पशु आपस में लड़ रहे थे। इसी बीच एक पशु नाले में गिर गया और उसमें फंस गया। स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पशु को बाहर निकाला है।
रोड पर लगा रहा जाम, जाने-आने में हुई परेशानी
पशु को नाले से निकालने किए जेसीबी भी बुलवाई गई लेकिन रस्सी कमजोर होने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों ने टीम के साथ मिलकर नाले की दीवार को तोड़कर गौवंशीय पशु को बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम