/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/jjj7-2025-07-27-16-21-53.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताशहर में कांवड़ यात्रा के दौरान इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मां की दवाई लेने और कांवड़ यात्रा देखने आए दो किशोरों में से एक को भीड़ ने चोरी के शक में पकड़ लिया। न सिर्फ उसे खंभे से बांधा गया, बल्कि जमकर पिटाई भी की गई।
चोरी के शक के कारण भीड़ ने युवक को खंभे से बांध दिया
घटना नखासा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोनों किशोर यात्रा देखने के बाद दवा लेने बाजार जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें संदिग्ध समझ लिया। शक इस कदर बढ़ा कि भीड़ इकट्ठा हो गई और एक किशोर को पकड़कर खंभे से बांध दिया। इसके बाद उसे लात-घूंसों और डंडों से पीटा गया। मौके पर मौजूद दूसरा किशोर भागकर डायल 112 पर सूचना देने पहुंचा। समय रहते पुलिस पहुंच गई और किशोर को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया।
पीड़ित पक्ष ने तुरंत थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने चार दिन बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी नखासा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें:शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात, शिक्षिका बनी शिकार बदमाशों ने साईं मंदिर रोड पर दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें:RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा
यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में चला प्रशासन का बुलडोज़र, ग्राम समाज की जमीन से हटाया अतिक्रमण