/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/sas-2025-09-22-10-59-37.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l शारदीय नवरात्र के पहले दिन मुरादाबाद के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। प्राचीन काली माता मंदिर, जो रामगंगा के तट पर स्थित है, आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस 500 साल पुराने मंदिर में मां काली की सिद्धपीठ है, जहां भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की उम्मीद में आते हैं। मंदिर के पुजारी के अनुसार, माता की कृपा से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। नवरात्र के दौरान मंदिर को फूलों और फलों से सजाया जाता है और तीन पहर की आरती होती है। भक्तों का मानना है कि माँ काली की भक्ति से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं l
पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/hkh-2025-09-22-11-07-22.jpg)
वहीं लाइनपार में प्राचीन माता मंदिर में भी भक्तों की भीड़ सुबह से लगी रहीं। पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।, मनोकामना मंदिर, चौरासी घंटा मंदिरों में भी भारी मात्रा में भक्तों की भीड़ जुटी रही।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l