/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/fghrt-2025-10-12-08-47-09.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-देहरादून रेलखंड पर सीआरएस दिनेश कुमार देशवाल और डिप्टी सीआरएस दीपक कुमार ने संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न स्टेशनों और रेल सुविधाओं का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे की संरक्षा और यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करना है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/dgfdg-2025-10-12-08-47-36.jpg)
हरिद्वार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, पॉवर केविन, सिकलाईन और वॉशिंग लाईन का निरीक्षण किया गया। कांसरों स्टेशन पर पैनल रूम, रिले रूम, आईपीएस रूम और बैटरी रूम का निरीक्षण किया गया कांसरों-डोईवाला और हार्रावाला-देहरादून के मध्य रेल ब्रिजों का संरक्षा निरीक्षण किया गया। देहरादून स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, वॉशिंग लाईन और सिक लाईन का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे की संरक्षा और यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। सीआरएस और डिप्टी सीआरएस ने रेलवे की संरक्षा और रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: लड़के के मोबाइल पर भेजे आपत्तिजनक वीडियो, मैसेज,शादी का तय हुआ रिश्ता टूटा; फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में माँ बेटी की दर्दनाक मौत; शादी की खुशियाँ मातम में बदली
यह भी पढ़ें: आप किसी को दबाव, लालच या छल से अपना धर्म बदलने को मजबूर नहीं कर सकते; कर्मवीर लल्ला बाबू
यह भी पढ़ें: दीपावाली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर पाने के लिए ईकेवाइसी जरूरी