/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/gfn-2025-12-02-11-19-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में साइबर ठगों ने एक व्यापारी को डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई कराने का झांसा देकर 7.43 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद साइबर ठग ने मोबाइल फोन बंद कर लिया। पुलिस ने व्यापारी के बेटे की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
व्यापारी घरेलू उपयोग में आने वाले सामान के थोक विक्रेता हैं।
मझोला थाना के बुद्धि विहार निवासी शुभम अग्रवाल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उनके पिता घरेलू उपयोग में आने वाले सामान के थोक विक्रेता हैं। दो माह पहले उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले आरोपी ने बताया कि वह डिफेंस कैंटीन को जुड़ा है और उनका सामान कैंटीन में सप्लाई करवा देगा।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मझोला थाने की पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन
यह भी पढ़ें:धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)