Advertisment

Moradabad News: निवेश के नाम पर साइबर ठगी: महिला ने व्यापारी से 12 लाख रुपए ठगे

Moradabad News: एक महिला ने टेलीग्राम के माध्यम से व्यापारी से दोस्ती की और 'स्पोटी शॉप' नामक वेबसाइट पर निवेश के बहाने उनसे 12 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l   मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक महिला ने टेलीग्राम के माध्यम से व्यापारी से दोस्ती की और 'स्पोटी शॉप' नामक वेबसाइट पर निवेश के बहाने उनसे 12 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

महिला ने व्यापारी को  'स्पोटी शॉप' वेबसाइट के बारे में जानकारी दी और उसमें व्यापार करने की सलाह दी

पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उनकी बातचीत टेलीग्राम पर 'रिया' नामक महिला से हुई थी। महिला ने उन्हें 'स्पोटी शॉप' वेबसाइट के बारे में जानकारी दी और उसमें व्यापार करने की सलाह दी। महिला के कहने पर व्यापारी ने अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर की।

व्यापारी ने अलग अलग खातों से ट्रांसफर किए रूपये 

पीड़ित ने अपने एक्सिस बैंक खाते से 1.55 लाख रुपए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 1.10 लाख रुपए, एचडीएफसी बैंक से एक लाख रुपए और गूगल पे के माध्यम से 90 हजार रुपए भेजे। इसके अतिरिक्त, 29 और 30 नवंबर को एक्सिस बैंक से 2.50 लाख रुपए और एचडीएफसी बैंक खाते से दो लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। पीड़ित ने अपनी पत्नी के खाते से दो बार में एक लाख रुपए, बहन के खाते से दो बार में एक लाख रुपए और एक अन्य रिश्तेदार के खाते से भी दो बार में एक लाख रुपए भेजे थे।

Advertisment

अपराध थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: घर के बाहर आधी रात फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना

यह भी पढ़ें: मायानगर सहकारी आवास समिति में अरबों का घोटाला: जांच में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा

यह भी पढ़ें: देवर से अवैध संबंधों में बाधा बनने पर कराई पति की हत्या ; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण

Advertisment
Advertisment