/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/sdgsdg-2025-12-03-17-37-20.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद की मायानगर सहकारी आवास समिति में अरबों रुपये का घोटाला सामने आया है। जांच में पता चला है कि समिति के पदाधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीनें बेच दीं और करोड़ों रुपये का घोटाला किया l
एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है और जांच में कई बिंदुओं पर चर्चा होगी
अपर आयुक्त आवास एवं अपर निबंधक विनय कुमार मिश्रा ने समिति का काला चिट्ठा लखनऊ मंगाया है और स्थानीय अधिकारियों की आख्या मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही प्रबंध कमेटी भंग करने की कार्रवाई की जाएगी ।
एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है और जांच में कई बिंदुओं पर चर्चा होगी। जांच में सामने आया है कि समिति के भूखंडों और फ्लैट सहित अन्य संपत्तियों की फर्जी अभिलेखों के आधार पर खरीद-बिक्री की गई है l
यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन
यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)