/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/fgdg-2025-12-03-18-30-06.png)
CCTV में कैद हुए हमलावर Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में एक घर के बाहर आधी रात कुछ युवकों ने फायरिंग करके सनसनी फैला दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। जिस घर के बाहर फायरिंग हुई उसकी मालकिन सुषमा ठाकुर का दावा है कि हमलावर उनके बेटे वरुण ठाकुर की हत्या करने के इरादे से आए थे।
बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने घर के बाहर खड़ा होकर फायरिंग शुरू कर दी
यह घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में खुशहालपुर बैंक कालोनी की है। सुषमा ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 24 नवंबर की रात करीब 1-2 बजे के बीच 7-8 युवकों ने उनके घर पर हमला कर दिया। बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने घर के बाहर खड़ा होकर फायरिंग शुरू कर दी। महिला ने इस मामले में आरोपियों को पता करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीँ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है l
यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन
यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)