/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/grr-2025-12-03-17-54-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 शेफाली सिंह और सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान ने 165 दिव्यांगजनों को 225 उपकरण वितरित किए, जिनमें 60 ट्राईसाईकिल, 15 व्हीलचेयर, 10 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल और 80 एम0आर0 किट शामिल हैं ।
कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/hth-2025-12-03-17-55-05.jpg)
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 शेफाली सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और कहा कि यह धनराशि दिव्यांगजनों के हित में उपयोग की जाएगी ।
इस कार्यक्रम में जिला बचत अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे l
यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन
यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)