Advertisment

Moradabad News: देवर से अवैध संबंधों में बाधा बनने पर कराई पति की हत्या ; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Moradabad News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आज 03 दिसंबर को दो मुख्य आरोपियों नवनीत चौहान और अंशू को गिरफ्तार कर लिया

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l   मुरादाबाद पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले को महज़ 12 घंटे के भीतर सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की

दरअसल मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में 02 दिसंबर को रूपेन्द्र चौहान नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आज 03 दिसंबर को दो मुख्य आरोपियों नवनीत चौहान और मृतक की पत्नी अंशू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर और 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

अवैध संबंधों में बाधा बनने पर की हत्या 

आरोपी नवनीत चौहान ने पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसके और उसकी भाभी अंशू (मृतक की पत्नी) के बीच प्रेम प्रसंग (अवैध संबंध) थे। जब मृतक रूपेन्द्र चौहान को इस बात का पता चला, तो वह दोनों के रास्ते में बाधा बनने लगा।

दोनों शादी करना चाहते थे, जिसके लिए अंशू ने नवनीत से रूपेन्द्र को रास्ते से हटाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से 02 दिसंबर 2025 की रात को रूपेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी और अपने घर जाकर सो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है l तथा पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन

यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश

Advertisment
Advertisment
Advertisment