/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/tgjuy-2025-11-07-13-02-03.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में साइबर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। वे पोस्ट ऑफिस या कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और कहते हैं कि उनके भेजे गए पार्सल या कोरियर में कुछ रुपये कम जमा हुए हैं। इसी बहाने वे लोगों से ओटीपी लेकर खातों से बड़ी रकम उड़ा रहे हैं।
ओटीपी बताया और खाते उड़े 55 हजार रुपए
सिविल लाइंस निवासी एक डॉक्टर ने हाल ही में दिल्ली के लिए एक कोरियर भेजा था। दो दिन बाद डॉक्टर के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनका कोरियर नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि उन्होंने दस रुपये कम जमा किए हैं। ठग ने कहा कि यदि वे तुरंत दस रुपये का भुगतान कर देंगे तो पार्सल पहुंच जाएगा।
डॉक्टर ने ठग की बात पर विश्वास कर लिया और लिंक खोलकर ओटीपी साझा कर दिया। कुछ ही मिनटों बाद उनके बैंक खाते से 55 हजार रुपये कट गए। जब उन्होंने बैंक और पोस्ट ऑफिस से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि यह एक ठगी का मामला था।
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि ऐसे दो मामले सामने आए हैं। यह ठगी का नया तरीका है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जांच की जा रही है ।
यह भी पढ़ें: ईरानी बहू ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: सीमेंट कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी, पूर्व कर्मचारी पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग RSS और BJP के इशारों पर काम कर रहा है; अमीक जमाई
यह भी पढ़ें:पाकबड़ा में युवक पर हमला, एक गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us