/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/dgg-2025-11-06-12-17-56.png)
अमीक जमाई (राष्ट्रीय प्रवक्ता, सपा ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमाई ने चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह संस्था अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारों पर काम कर रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले यह बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
विपक्ष के सवालों का जवाब देने से बच रहा आयोग
अमीक जमाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि चुनाव आयोग RSS और BJP के इशारों पर काम कर रहा है, जिससे लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार में EVM और SIR प्रक्रिया पर विपक्ष के सवालों का जवाब देने से आयोग बच रहा है। अमीक जमाई ने कहा कि चुनाव आयोग को विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने हरियाणा चुनाव के उदाहरण देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'ब्राजील मॉडल' वाले बयान का समर्थन किया। राहुल ने हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगाया था।
जनता बदलाव चाहती है और NDA की विदाई तय है
अमीक जमाई ने दावा किया कि बिहार में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) की जीत तय है। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और NDA की विदाई तय है। बिहार चुनाव में सपा सीधे तौर पर मैदान में नहीं उतरी है, लेकिन RJD और अन्य सहयोगियों के समर्थन में सक्रिय है।
विपक्ष का आरोप है कि SIR प्रक्रिया के जरिए BJP मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर रही है, जिससे लाखों वोटर बाहर हो सकते हैं। आठ विपक्षी दलों ने इसकी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दूसरी ओर, BJP ने सपा के आरोपों को 'हार का डर' बताकर खारिज किया है।
क्या है SIR
SIR का मतलब स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन है, जो चुनाव आयोग ने बिहार सहित 12 राज्यों में लागू किया है। विपक्ष का आरोप है कि दस्तावेज न जमा करने पर पुराने वोटरों को हटाने का खतरा है।
यह भी पढ़ें: हिंदू कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट, पुलिस ने संभाली स्थिति
यह भी पढ़ें: दौलारी में गोकशी की घटना से मचा हड़कंप; पुलिस ने जाँच शुरू की
यह भी पढ़ें: जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड अंकित कुमार, एसआईटी को सौंपी गई क्राइम कुंडली
यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us