/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/gdyuki-2025-11-06-16-38-36.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में रहने वाली ईरानी महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का नाम फ़ाएजे अर्वान्दी है, जो मूल रूप से ईरान की रहने वाली हैं और वहां एक सरकारी शिक्षिका हैं।
ईरानी महिला ने ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी को लेकर लिखित शिकायत दी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/rgeyki-2025-11-06-16-48-30.jpg)
फ़ाएजे ने मुरादाबाद पुलिस को दी तहरीर में अपनी सास कुंता देवी, तीन नंदों और नंदोई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जबकि, सास ने कुंतादेवी ने बेटे और ईरानी बहु पर जायदाद बेचने और मारपीट करने की बात कही है। फ़ाएजे अर्वान्दी अपने पति पंकज कुमार दिवाकर के साथ महिला थाना मुरादाबाद पहुँचीं और दहेज उत्पीड़न, आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बनाए जाने, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी को लेकर लिखित शिकायत दी।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसके साथ ससुराल पक्ष के लोग दुर्व्यवहार करने लगे। उससे महंगे तोहफे और दहेज की माँग की जाती रही। मना करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसके निजी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई।
पुलिस ने महिला कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/gyuki-2025-11-06-16-52-27.jpg)
फ़ाएजे ने पुलिस को बताया कि उसके निजी पलों के वीडियो और तस्वीरें उसकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड किए गए और बाद में धमकी दी गई कि यदि उसने परिवार की बात नहीं मानी, तो उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। महिला ने अपनी तहरीर में जान का खतरा भी बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, फ़ाएजे अर्वान्दी ने वर्ष 2024 में मुरादाबाद के रहने वाले भारतीय यूट्यूबर पंकज कुमार दिवाकर से प्रेम विवाह किया था। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी, जिसके बाद फ़ाएजे भारत आईं और मुरादाबाद आकर कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों मुरादाबाद में मिलकर एक ईरानी कैफ़े चलाते हैं, जो सिविल लाइन थाना इलाके के इंद्रा कॉलोनी में स्थित बताया जा रहा है।
लगातार हो रही प्रताड़ना और विवादों से परेशान फ़ाएजे अर्वान्दी और उनके पति पंकज दिवाकर अब ईरान लौटने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने फिलहाल अपना कैफ़े बंद कर दिया है और ईरान जाने की तैयारी में हैं।
वहीं दूसरी ओर ईरानी बहु की सास कुंतदेवी ने अपनी ईरानी बहु और बेटे पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कुंतादेवी का कहना है कि उनकी बहु आएदिन उनसे झगड़ा करते रहती हैं। उन्होंने अंग्रेजी में गालियां देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा और बहू करीब एक करोड़ की जायदाद बेचकर ईरान जाना चाहता है।
यह भी पढ़ें: हिंदू कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट, पुलिस ने संभाली स्थिति
यह भी पढ़ें:दौलारी में गोकशी की घटना से मचा हड़कंप; पुलिस ने जाँच शुरू की
यह भी पढ़ें: जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड अंकित कुमार, एसआईटी को सौंपी गई क्राइम कुंडली
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us