/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/fvik-2025-11-06-12-55-44.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l पाकबड़ा थानाक्षेत्र में सोमवार की रात कुछ लोगों ने रॉड से हमला कर युवक को घायल कर दिया। आरोपियों ने युवक को मरा समझकर नाले में फेंक दिया, लेकिन राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घायल की मां की तहरीर पर पांच आरोपियों पर केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने घायल की मां की तहरीर पर पांच आरोपियों पर केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है
घटना पाकबड़ा के समाथल निवासी उषा गौतम के बेटे शिवांग गौतम के साथ हुई। उषा गौतम ने दर्ज कराए केस में बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे उसके बेटे शिवांग गौतम को गांव के ही दो सगे भाई जनार्दन और राहुल बाहर घूमने के बहाने से अपने साथ ले गए। आरोप है कि पाकबड़ा में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो वहां हासमपुर निवासी योगेश अपने चार-पांच साथियों के साथ मौजूद था।
आरोप है कि उनके हाथ में धारदार हथियार, रॉड, तमंचे थे। उन्होंने शिवांग के साथ मारपीट शुरू कर दी। रॉड से उस पर हमला किया जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल की मां की तहरीर पर पांच आरोपियों पर केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है
यह भी पढ़ें: हिंदू कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट, पुलिस ने संभाली स्थिति
यह भी पढ़ें:दौलारी में गोकशी की घटना से मचा हड़कंप; पुलिस ने जाँच शुरू की
यह भी पढ़ें: जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड अंकित कुमार, एसआईटी को सौंपी गई क्राइम कुंडली
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us