/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/QR3mxSxk0y1viPAL8pM7.jpg)
4 युवकों द्वारा किशोरी के साथ हैवानियत की गई
मुरादाबाद: भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर पहले अपहरण कर लिया गया बाद में कमरे में बंद करके 4 युवकों द्वारा किशोरी के साथ हैवानियत की गई। घटना की जानकारी किसी को देने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी गई। बदहवास हालत में किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई जिसके बाद किशोरी के परिजनो द्वारा पुलिस से मामले के शिकायत की गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण को धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें:विधायक, मेयर और व्यापारियों पर भारी नगर निगम के अधिकारी
दूसरे समुदाय के हैं चारों आरोपी।
ये सनसनीखेज वारदात मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र से है जहां गांव के ही दूसरे समुदाय के 4 युवकों द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है।जिसको नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर कमरे में बन्द कर दिया गया। और बारी बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, मचा हड़कंप, यंग भारत की खबर का असर
मारपीट कर पहले किया दुष्कर्म,फिर जबरन खिलाया गाय का मांस।
नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी ने बताया कि गांव के रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद व आरिफ ने नशीला पदार्थ सुंघाकर किडनैप कर लिया और एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया।जहां पर चारों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। बाद में जबरन गाय का मांस खिलाया गया,जब इसका विरोध किया तो मारपीटा गया।घटना की जानकारी किसी को भी बताने पर चाची को भी उठा लेने की धमकी दी चाचा और भैया को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर घर आई और घरवालों को पूरी बात बताई है। जिसके बाद आरोपी सलमान व उसके तीन साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
किशोरी के हाथ पर लिखा था ओम,आरोपियों ने तेजाब से जलाया।
दरिंदो ने पहले नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया। और दरिंदगी की सारी हद पार कर दी। बाद में किशोरी के हाथ पर ओम (ॐ) गुदा हुआ देख आरोपी आगबबूला हो गए और तेजाब से किशोरी के हाथ पर डाल दिया,किशोरी चीखती रही लेकिन दरिंदो का दिल नहीं पसीजा, और किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के पंडित नंगला क्षेत्र में धड़ल्ले से जलाया जा रहा है ई-कचरा
किशोरी की चाची ने दी तहरीर,मुकदमा दर्ज।
मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है।घटना के बाद किशोरी की चाची के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है, पुलिस ने एससी/एसटी समेत अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.