/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/rCBFUJyWmGPHae8d6olk.jpg)
अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण की तिथि 5 मार्च तक बढ़ा दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा योजनान्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएफएसए में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियो को 2 किलो 300 ग्राम गेहूं प्रति यूनिट एवं 2 किलो 700 ग्राम फोर्टिफाइड चावल प्रति यूनिट (कुल 05 किलोग्राम प्रति यूनिट) खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर भाकियू नेताओं और टोल कर्मियों में पुलिस के सामने मारपीट
खाद्यान्न के निशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब इस योजना के अन्तर्गत गेहूं व चावल के निशुल्क वितरण 5 मार्च तक होगा।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश