/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/fg-2025-09-19-10-49-44.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के ख्वाजा नगर में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी बेटी 13 सितंबर को अजीम नामक युवक के साथ घर से चली गई। इस दौरान बेटी अपने साथ 20 ग्राम सोना और 2 लाख रुपये नकद भी ले गई।
बाबू जान ने महिला को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी
महिला का आरोप है कि अजीम के जीजा बाबू जान, जो उनके पड़ोस में ही रहता है, ने इस मामले में विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज की। जब महिला ने जेवर और नकदी वापस मांगे तो बाबू जान ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, बाबू जान ने महिला को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
कटघर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर नामजद आरोपी बाबू जान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें:टीएमयू में छात्रा की दर्दनाक मौत: परीक्षा देकर निकली थी, फिर तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग
यह भी पढ़ें:ब्लैकमेलिंग के बाद युवती का वीडियो वायरल: अश्लील वीडियो बनाई; ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठते रहे
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, शव सड़क किनारे फेंका
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अपना दल कमेरवादी का प्रदर्शन: कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन