/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/bmn-2025-09-26-17-48-18.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता lमिशन शक्ति फेज- 5 के अंतर्गत जिले में विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। तहसील बिलारी में बोर्ड परीक्षा टॉपर्स बेटियों ने सांकेतिक रूप से एसडीएम और तहसीलदार की कुर्सी संभाली तथा जनसुनवाई की।
दोनों बेटियों ने अपनी अपनी कुर्सी संभाली और जनसुनवाई शुरू की।
एसडीएम के रूप में रितु गर्ग और तहसीलदार के रूप में इरम फातिमा तहसील पहुंची जहां एसडीएम श्री विनय सिंह ने उनका स्वागत किया। दोनों बेटियों ने अपनी अपनी कुर्सी संभाली और जनसुनवाई शुरू की।जनसुनवाई में आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भी लिखा।
एसडीएम और तहसीलदार के रूप में बेटियों ने पूरे तहसील परिसर का निरीक्षण भी किया तथा विभिन्न कार्यालयों एवं पटलों पर पहुंचकर वहां होने वाले विभागीय कार्य और जनहित की योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। एसडीएम बिलारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि बेटियों को सरकारी सेवाओं के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों से जुड़े कार्यों की जानकारी मिले साथ ही उनमें सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का भाव भी जागृत हो।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली