/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/aass-2025-09-15-09-13-36.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में तेज रफ्तार कार और सामने से आ रही डीसीएम में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवारों सहित डीसीएम चालक भी घायल हो गया। दो महिलाओं सहित चार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
डीसीएम में भिड़ंत होने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए
हादसा रविवार की तड़के साढ़े तीन बजे कांठ थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-नूरपुर-बिजनौर मार्ग पर गांव डेहरा के सामने पुलिस चौकी से आगे हुआ। यहां नूरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार और मुरादाबाद की तरह से आ रही डीसीएम में भिड़ंत होने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कार में सवार फारूख (45) पुत्र शरीफ बेग, शाहरूख (20) पुत्र मारूफ बेग, शमा बेग (55) पत्नी शरीफ बेग, नूसरत बेगम (36) पत्नी मारूफ बेग सहित कार चला रहा मारूफ (40) निवासी उड़ैया बहटा थाना बिल्सी जिला बदायूं और दूसरी ओर डीसीएम चालक प्रदीप निवासी मोहल्ला बड़ा बगड धनौरा सिलवर नगर थाना बिनौली जिला बागपत गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही डेहरा चौकी पुलिस दौड़कर पहुंची और कांठ थाने को हादसे को के बारे में बताया। जिस पर इंस्पेक्टर क्राइम राम नरेश यादव सहित फोर्स मौके पर पहुचा और क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। सभी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। वहीं क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराया। इधर गंभीर घायल फारूख, शाहरूख, शमा, नूसरत बेगम को सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार गंभीर घायल फारूख की हालत चिंताजनक बताई जा रही है
यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री
यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं
यह भी पढ़ें: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन