Advertisment

Moradabad: रेलवे ट्रैक पर मिला शव,नहीं हो सकी शिनाख्त

बिलारी थाना क्षेत्र के पीपली चक में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर जीआरपी पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया लिया। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।

author-image
Anupam Singh
किककि

घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लेती जीआरपी पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बिलारी थाना क्षेत्र के पीपली चक में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर  मौके पर जीआरपी पुलिस ने  फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई। साक्ष्य के जुटाने के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार

अभी तक शव की नहीं हो सकी शिनाख्त

मुरादाबाद चंदौसी रेलवे लाइनों के बीच एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त नहीं सकी है,और मृतक  की आयु करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और शव की शिनाख्त ना होने के चलते शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मृतक के परिजन की तलाश में जुटी है और आसपास थानों में फोटो भेजकर मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: यूपी को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प

यह भी पढ़ें:डीआईजी दफ्तर में तैनात एएसआई और उसके दोस्त के खाते 20 लाख रुपये पार

यह भी पढ़ें: Moradabad: मधुमक्खी पालन योजना के तहत यह किसान हुआ मालामाल, ऐसे करें शुरूआत

Advertisment
Advertisment