/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/tt-2025-08-16-14-13-24.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता शुक्रवार को मुरादाबाद में गागन नदी के पास एक 16 वर्षीय किशोर शौर्य उर्फ राजू अपने दोस्तों के साथ हर्बल पार्क घूमने गया था। नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने 18 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और आखिरकार शव बरामद किया।
शुक्रवार की दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ हर्बल पार्क गया था
शौर्य उर्फ राजू पुत्र राजेश भारती मझोला थाना इलाके के धीमरी गांव का रहने वाला था। शुक्रवार की दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ हर्बल पार्क गया था। हर्बल पार्क के पीछे बह रही गागन नदी में जब वह नहाने उतरा तो अचानक पैर फिसल गया। देखते ही देखते किशोर गहराई में चला गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 18 घंटे तक रेस्क्यू चलता रहा। आखिरकार रविवार को गोताखोरों ने गागन नदी से किशोर का शव बरामद किया। शव निकलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/aa-2025-08-16-14-14-51.jpg)
गागन नदी की इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में मातम का माहौल बना दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में गम का सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर