Advertisment

Moradabad: दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल ने दो गोल से जीता मैच

दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में  खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण के तहत पांचवें दिन भी वूमैंस अंडर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता खेली गई, जिसमें खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन से मैच रोमांच भरा रहा। 

author-image
Anupam Singh
dpgs 00

फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में  खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण तहत पांचवें दिन भी वूमैंस अंडर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता खेली गई। जिसमें खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन से मैच रोमांच भरा रहा। 

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए मुरादाबाद के बच्चे

खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन 

डीपीजीएस स्कूल के मैदान में सोमवार को उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पांचवें दिन फिक्चर के अनुसार तीन मैच खेले गए,जिसमें पहला मैच एमपीएस व मैथोडिस्ट के मध्य खेला गया।  दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर जबरदस्त अक्रमण किया। मगर दोनों टीम एक भी गोल करने में सफल न हो सकी। इस तरह यह मैच 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ। 

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ठेकेदार और राज मिस्त्री ने कर दी दरोगा की हत्या

 अंत में खिलाड़ियों ने पलटा मैच

Advertisment

दूसरा मैच बेहमन पब्लिक स्कूल व जेडएफए के बीच खेला गया। यह मैच बेहद रोमांच और ऊर्जा से भरपूर रहा। इस मैच में जेडएफए के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत गोल करने में लगा दी, मगर बेहमन की गोलकीपर जोया जफरी के सामने खिलाड़ियों के सभी प्रयास विफल रहे। हालांकि मैच के अंतिम समय में जेडएफए की टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया। वहीं अंतिम मैच सर सय्यद व डीपीजीएस के मध्य खेला गया। मैच के पहले माध्यंतर में ही आयशा ने एक गोल और दूसरे माध्यंतर में मैच के 22 वें मिनट में सिदरा ने एक गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इस तरह यह मैच डीपीजीएस ने जीत लिया।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद की कारीगिरी से फ्रैंकफर्ट में बढ़ी चमक, निर्यातकों को चार सौ करोड़ के कारोबार की उम्मीद

यह लोग रहे उपस्थित

अंडर-15 वूमैंस फुटबॉल लीग के पांचवें दिन मैच के निर्णायक माधुरी देवी,इरम खान,विनीता,रेनू काम्बुज व फरमान अहमद रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन की महिला विंग की सचिव माधुरी देवी,सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा,फहीम अहमद,मुहम्मद शुएब, याकुब खां आदि उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: भारतीय किसान यूनियन के पदाधकारियों ने आंबेडकर पार्क में दिया धरना

Advertisment
Advertisment