/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/hth1-2025-10-04-21-06-46.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद मंडल राइस मिलर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक वर्ष 2025-2026 के लिए मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज, दिल्ली रोड में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि मुरादाबाद नगर से विधायक रितेश गुप्ता रहे। इस बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के तहत धान की खरीद से संबंधित सुझावों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन संयोजक एकांश गुप्ता द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश देश के कुल धान उत्पादन का 35% भाग अकेले करता है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/rht-2025-10-04-21-07-20.jpg)
बैठक में राइस मिलर्स ने प्रदेश की खाद्यान्न आपूर्ति नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश के कुल धान उत्पादन का 35% भाग अकेले करता है, इसके बावजूद खाद्यान्न की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लिए प्रदेश को पंजाब और हरियाणा जैसे छोटे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। इन राज्यों से रैक के माध्यम से मुरादाबाद मंडल में हर वर्ष करीब 10 रैंक चावल और 52 रैंक गेहूं मंगाया जाता है, जिससे लगभग 6.82 करोड़ रुपये का परिवहन व्यय होता है। वर्ष 2024-25 में मंडल को 26,358 मीट्रिक टन चावल और 18,417 मीट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया, जबकि स्थानीय स्तर पर खरीद कहीं अधिक रही।
मुरादाबाद मंडल जैसे क्षेत्रों में जहां धान व गेहूं की भरपूर उपलब्धता है
एसोसिएशन ने मांग की कि यदि प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों से रैक के माध्यम से खाद्यान्न मंगाने के स्थान पर उत्तर प्रदेश में ही आढ़त के माध्यम से खरीद सुनिश्चित करे, तो न केवल भारी परिवहन लागत की बचत हो सकती है, बल्कि स्थानीय किसानों को भी बेहतर मूल्य मिल सकेगा। मुरादाबाद मंडल जैसे क्षेत्रों में जहां धान व गेहूं की भरपूर उपलब्धता है, वहां से सीधे खरीद कर प्रदेश के विभिन्न भागों में आवंटन किया जा सकता है। इससे खाद्यान्न आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रदेश एक ठोस कदम उठा सकेगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी
यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ
यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत