/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/mda-2025-09-26-10-24-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख चौराहों पर निर्माणाधीन रोटरी के ज्यामितीय डिज़ाइन का विस्तृत मूल्यांकन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की से कराया है, जो शहर में सुगम, सुरक्षित और सौंदर्यपूर्ण रोटरी विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
एमडीए इन निष्कर्षों के आधार पर भविष्य में रोटरी के निर्माण, संचालन और अनुरक्षण में गुणवत्ता और प्रभाव शीलता सुनिश्चित करेगा
एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के अनुसार यह मूल्यांकन ज़ीरो प्वाइंट, एमडीए तिराहा, ग्रीन ऑर्चिड तिराहा, काशीपुर तिराहा, हनुमान मूर्ति तिराहा, रामपुर दोराहा, काशीपुर तिराहा और रामपुर ज़ीरो प्वाइंट जैसे प्रमुख चौराहों पर किया गया है, जिसका उद्देश्य सुचारु संचालन, सुरक्षा, सौंदर्य और स्थानीय परिवेश के साथ सामंजस्य सुनिश्चित करना है। प्रारंभिक वास्तुशिल्पीय रेखाचित्र केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय शहरी एवं पर्यावरणीय अध्ययन केंद्र द्वारा तैयार किए गए थे। अध्ययन का मुख्य उद्देश्य दिल्ली रोड और रामपुर स्थित प्रमुख चौराहों के ज्यामितीय पुनः निर्माण के माध्यम से सुरक्षित, सुगम और पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकूल ग्रीन और मोबिलिटी कॉरिडोर विकसित करना था।
एमडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि, एमडीए इन निष्कर्षों के आधार पर भविष्य में रोटरी के निर्माण, संचालन और अनुरक्षण में गुणवत्ता और प्रभाव शीलता सुनिश्चित करेगा, जो मुरादाबाद शहर को आधुनिक, व्यवस्थित और सुंदर सार्वजनिक स्थानों की दिशा में अग्रसर करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली l