Advertisment

moradabad: मुरादाबाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत का खुलासा

moradabad: आरोपी ने अपने फुफेरे भाई रिंकू सिंह की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे लगता था कि रिंकू उसके घर आकर उसकी पत्नी से बातचीत करता है और दोनों के बीच अवैध संबंध हैं।

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईवीएन

पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष को शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने अरुण नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने फुफेरे भाई रिंकू सिंह की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे लगता था कि रिंकू उसके घर आकर उसकी पत्नी से बातचीत करता है और दोनों के बीच अवैध संबंध हैं।

खुलासा करने के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल ने पांच टीमें का गठन किया

मुरादाबाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, 02 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी पाकबड़ा को सूचना मिली कि ग्राम रतनपुर कलां में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान रिंकू सिंह पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम रतनपुर कलां के रूप में हुई। मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल ने पांच टीमें का गठन किया। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि मृतक रिंकू सिंह को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 15 दिन बाद यानी 16 अगस्त 2025 को मामले का खुलासा किया।

"आरोपी बोला मार दिया कोई अफसोस नही "

कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी दी कि, आरोपी अरुण पुत्र नरेश निवासी ग्राम रतनपुर कलां थाना पाकबड़ा ने पुलिस को बताया कि उसने अपने फुफेरे भाई रिंकू की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे लगता था कि रिंकू उसके घर आकर उसकी पत्नी से बातचीत करता है और दोनों के बीच अवैध संबंध हैं। आरोपी ने अपनी फैक्ट्री से एक खतरनाक केमिकल चोरी किया और उसे पानी में घोलकर शराब में मिलाया। इसके बाद उसने रिंकू को शराब पिलाई, जिससे उसकी मौत हो गई।  इसी दौरान आरोपी अरुण बोला :- प्लानिंग बनाकर मारा...बाकी कुछ नहीं बता सकता, घबराहट हो रही है। मार दिया कोई अफसोस नहीं।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से जहरीले पदार्थ के अवशेष और शराब का रैपर बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Advertisment

यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली 

यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा

यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर

Advertisment
Advertisment