/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/rrrrrr-2025-10-29-17-43-23.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l लखनऊ के निर्देशानुसार पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला वालीबाल और सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूटधाम (बांदा) और बस्ती में किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली मुरादाबाद मंडल की टीमों के चयन हेतु जिला एवं मंडल स्तरीय ट्रायल्स नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुरादाबाद में आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश स्तरीय महिला वालीबाल और सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन
क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सीनियर महिला हैण्डबाल के जिला स्तरीय ट्रायल्स 10 नवम्बर 2025 को सायं 3 बजे, तथा मंडल स्तरीय ट्रायल्स 11 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे होंगे। इसके पश्चात राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 13 से 16 नवम्बर 2025 तक बस्ती में होगी इसी प्रकार सीनियर महिला वालीबाल के जिला स्तरीय ट्रायल्स 19 नवम्बर 2025 को सायं 3 बजे और मंडल स्तरीय ट्रायल्स 20 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 22 से 25 नवम्बर 2025 तक चित्रकूटधाम (बांदा) में प्रस्तावित है। खिलाड़ियों के लिए निर्देश जारी करते हुए
ट्रायल्स समिति में श्रीमती निशा (अंशकालिक प्रशिक्षक, क्षेत्रीय खेल कार्यालय मुरादाबाद) और बलवन्त सैनी (वरिष्ठ खिलाड़ी, हैण्डबाल) को सदस्य नामित किया गया है। मुरादाबाद सहित बिजनौर, अमरोहा, रामपुर और सम्भल जनपदों के खिलाड़ियों को अपने-अपने जनपद के क्रीड़ाधिकारी के माध्यम से समय पर ट्रायल्स में भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मुंढापांडे में युवक का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
यह भी पढ़ें: एक दिवसीय युवा उत्सव; मुरादाबाद के एमआईटी में होगा आयोजन
यह भी पढ़ें: महिला से ठगी का खुलासा, चार अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: राशन डीलर निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us