Advertisment

Moradabad: जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

Moradabad: जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करवाई जाए।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताजिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करवाई जाए।

पीएम सूर्यघर योजना कार्य शीघ्र पूरा करें

उन्होंने विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को नेट मीटरिंग का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वेण्डर्स को प्राप्त आवेदनों के अनुसार संयंत्र स्थापित करने का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने एलडीएम को यह भी निर्देशित किया कि आवेदकों को बैंक ऋण उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं का निवारण किया जाए। जिलाधिकारी ने वेण्डर्स के पास उपलब्ध आवेदकों की सूची परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा मुरादाबाद को सौंपकर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

बैठक में अपर नगर आयुक्त, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एलडीएम, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता और पीएम सूर्यघर योजना से जुड़े सभी वेण्डर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा

Advertisment
Advertisment