/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/qqqq-2025-09-15-18-09-06.jpg)
Photograph: (डीएम ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद जिले में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध पहचान छिपाकर शिकायत करने वाले गिरोहों पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने 03 अधिकारियों की जांच समिति गठित की है। इस समिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) और उपाधीक्षक मुख्य डाकघर शामिल हैं।
अधिकारियों के विरुद्ध निजी, निराधार और व्यक्तिगत शिकायतें करके दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था
अधिकारियों के विरुद्ध निजी, निराधार और व्यक्तिगत शिकायतें करके दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था, जिससे शासकीय कार्य में कठिनाई हो रही थी। ऐसे में संगठित गिरोहों की जांच और कार्रवाई के लिए समिति बनाई गई है। एनएसए, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट: दोषी पाए जाने पर गिरोह के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी l डाकघरों से जानकारी: संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी डाकघरों से ली जाएगी। सीसीटीवी फुटेज: डाकघरों में सीसीटीवी कैमरे मददगार होंगे। सभी डाकघरों में सीसीटीवी: ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के डाकघरों को सीसीटीवी से लैस करने के निर्देश दिए गए हैं।
डाकघरों से बल्क में भेजी गई डाक के भेजने वालों का नाम, पता और विवरण लिया जाएगा
डाकघरों से बल्क में भेजी गई डाक के भेजने वालों का नाम, पता और विवरण लिया जाएगा। सरकारी कार्यालयों से भी ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी जो बिना नाम-पता लिखे फर्जी शिकायत करते हैं। पहचान पत्र या आधार कार्ड लेकर रिकॉर्ड व्यवस्थित किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि ऐसे शिकायतकर्ताओं/गिरोहों को चिन्हित कर उनके कृत्यों की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री
यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं
यह भी पढ़ें:बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन