/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/ujuju-2025-08-08-14-07-48.jpg)
तिरंगे के रंग में रंगेगा जिला Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत कर दी है। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतिष्ठान और कार्यालय पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया
भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार, 10 से 12 अगस्त तक जिले के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल होंगे। वहीं, 13 से 15 अगस्त तक हर घर, प्रतिष्ठान और कार्यालय पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया है, ताकि आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश घर-घर तक पहुंचे।
इसके अलावा, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहीदों और विभाजन के समय पीड़ित परिवारों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा का कहना है कि यह अभियान देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का एक प्रयास है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग, विधायक ने सीएम को सौंपा पत्र
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा खतरे के निशान पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर
यह भी पढ़ें: तमंचा चेक करते समय युवक की मौत, परिजन बोले हत्या हुई है
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर खतरे का सफर रामपुर दोराहा से भोजपुर तक गहरे गड्ढे, बारिश के पानी से सड़क बनी दलदल