/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/6yy-2025-08-17-13-48-51.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिले के सभी 35 गो आश्रय स्थलों पर हर्षोल्लास के साथ गो पूजन एवं गोसेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिलाधिकारी अनुज सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी के निर्देश पर अधिकारियों ने आश्रय स्थलों में पहुंचकर संरक्षित गोवंशों को फूलमाला पहनाई और गुड़ चना खिलाकर जन्माष्टमी मनाई।
गो पूजन कार्यक्रम आयोजित कराए गए
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील दत्त प्रजापति ने बताया कि जनपद स्तरीय अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट स्वयं आश्रय स्थलों का भ्रमण कर पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि गोपालन भारतीय संस्कृति की धरोहर है और बच्चों में इसके प्रति संवेदनशीलता विकसित करना समाज का दायित्व है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि गोपालन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती का भी आधार है। इसी उद्देश्य से जनपद के सभी आश्रय स्थलों पर गो पूजन कार्यक्रम आयोजित कराए गए। इसके लिए 35 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित कराया।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर