Advertisment

डीएम अनुज सिंह ने कहा, तत्काल करें शिकायतों का निस्तारण

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करें।

author-image
Anupam Singh
िही

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए डीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करें। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 61 शिकायतें प्राप्त हुई,जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष का संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश

 सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग,विद्युत विभाग से संबंधित, चकरोड पर अवैध कब्जा संबंधित, सड़क मरम्मत, चकबंदी संबंधित, सहित इत्यादि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्षता के साथ शिकायतों का निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल,एसडीएम सदर डॉ राममोहन मीना, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :Moradabad: मंडल में बड़ा रेल हादसा टला, काठगोदाम एक्सप्रेस के दो हिस्सों में बंटने का वीडियो आया सामने

एसडीएम विनय ने शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

Advertisment

 वहीं शनिवार को तहसील सभागार में लगे समाधान दिवस में एसडीएम विनय कुमार सिंह व तहसीलदार सुदीप तिवारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस बीच बड़ी संख्या में फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो गया। शनिवार को लगे तहसील समाधान दिवस में भारी तादाद में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनकर तुरंत निस्तारण करने के लिए टीमों को सौंपा गया। इस बीच राजस्व विभाग की अनेकों शिकायतें पहुंची।

 इसके निस्तारण के लिए तुरंत ही टीम की गठन करते हुए मौके पर भेजा गया। तहसील दिवस में कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, बाकी शिकायतों के लिए टीम को गठित किया गया। इस बीच पुलिस विभाग, राजस्व विभाग ,आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग,नगर विकास विभाग आदि के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment