/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/omt-2025-12-02-12-10-18.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने एसआईआर अभियान के दौरान बीएसओ और एसडीएम कांठ की तरफ से कुछ बीएलओ को भेजे गए नोटिस पर कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी ने बीएलओ पर सभी कार्रवाई पर उनके स्तर से रोक लगाई गई है
बीएसए विमलेश कुमार ने निर्वाचन कार्य बाधित करने के मामले में 12 शिक्षकों को नोटिस जारी किया था, जबकि कांठ एसडीएम ने आठ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया था।
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि सभी कार्रवाई पर उनके स्तर से रोक लगाई गई है और किसी भी बीएलओ का वेतन नहीं काटा जाएगा। यह फैसला शिक्षकों के हित में लिया गया है, ताकि वे अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। डीएम अनुज सिंह ने बिल्कुल साफ कर दिया है की किसी भी बीएलओ को कोई नोटिस जारी नहीं किया जायेगा
यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन
यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)