/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/dm-2025-08-14-14-03-42.jpg)
मुरादाबाद डीएम अधिकारियों से बैठक के दौरान Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनको निर्देश दिए हैं कि वे पोल्ट्री फार्म और पोल्ट्री व्यापारियों से लगातार संपर्क स्थापित करें ताकि मुर्गियों में किसी भी अस्वाभाविक बीमारी एवं मृत्यु की दशा में तत्काल विभाग को जानकारी मिल सके और प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर दिए सख्त आदेश
डीएम अनुज सिंह ने रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से ही सख्त कदम उठाया है कि जिले में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो l उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर कुकुट पक्षियों की अस्वाभाविक मृत्यु होती है तो तत्काल सूचित करते हुए मृत मुर्गियों के परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज प्रयोगशाला भोपाल तथा वायरोलॉजिकल एवं सीरोलॉजिकल सर्विलांस हेतु पक्षियों के सैंपल आईवीआरआई इज्जत नगर बरेली को भेजे जाएं।
इसी प्रकार वन क्षेत्र में भी पक्षियों की आकस्मिक एवं अस्वाभाविक मृत्यु के मामलों पर भी सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए।
पोल्ट्री प्रोग्राम ऑफिसर/उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ठाकुरद्वारा को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वे सभी आवश्यक सामग्री एवं उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्मर्स और पोल्ट्री व्यापार से जुड़े व्यक्तियों द्वारा तथा वन क्षेत्र में पक्षियों के अचानक बीमार पड़ने या मृत्यु की सूचना निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी को दी जाए जिससे तत्काल प्रभावी कदम उठाए जा सके
उन्होंने कहा कि एच5एन1 की पुष्टि अथवा संदिग्ध मामलों की सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारी द्वारा उस स्थान के भ्रमण के दौरान पीपीई किट का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए तथा संक्रमण वाले स्थल पर आमजन का आवागमन पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि आमजन बर्ड फ्लू (एच5एन1) के संदिग्ध मामलों के बारे में सूचित करने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद के दूरभाष नंबर 8765957907 और उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ठाकुरद्वारा के दूरभाष नंबर 8802163550 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा